
ब्यूरो चीफ मनोज भट्ट
जिला बस्तर छत्तीसगढ़
10/04/2025
चलित थाना लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं, अपराधों पर दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
जगदलपुर ग्राम आड़ावाल में आज चलित थाना का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और मौके पर ही कई समस्याओं का निराकरण किया गया। इस अवसर पर पुलिस विभाग द्वारा पॉक्सो एक्ट, महिला संबंधी अपराधों, साइबर ठगी, नशाखोरी और नशेड़ियों पर होने वाली कार्यवाहियों के बारे में ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दी गई।
पुलिस अधिकारियों ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि ऐसे अपराधों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि त्वरित कार्यवाही हो सके। साथ ही, साइबर अपराध से बचाव के उपाय भी बताए गए और नशे के खिलाफ समाज में जागरूकता फैलाने की अपील की गई।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही, जिन्होंने अपनी समस्याएं खुलकर रखीं और पुलिस के प्रयासों की सराहना ।