
दुद्धीनगर वासियों को गंदे पेयजल की आपूर्ति ,संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका
दुद्धी सोनभद्र। इन दिनों नगर पंचायत के पूरे शहरी इलाकों में गंदे पेयजल की आपूर्ति हो रही है जिसके चलते संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका जताई जा रही है। नगर में सुबह और शाम होने वाले पेयजल आपूर्ति के दौरान नलों से पानी के साथ गंदे पानी तथा बदबूदार पेयजल की आपूर्ति हो रही है। नगर वासियों का कहना है कि गर्मी के मौसम के शुरुआत दौर में ही नगर पंचायत के द्वारा गंदे पेयजल की आपूर्ति की जा रही है,जो बैक्टीरिया, वायरस और अन्य जीवाणुओं के माध्यम से होने वाले अनेक प्रकार की बीमारियों को दावत दे रहा है। इधर काफी लंबे समय से पेयजल आपूर्ति में ब्लीचिंग पाउडर व अन्य रसायन दवा का उपयोग नहीं किया जा रहा है और बिना फिल्टरेशन क्लोरीनीकरण के ही सीधे नदी से पानी उठाकर पेयजल की आपूर्ति लोगों के घरों तक की जा रही है। लोगों ने आरोप लगाया कि अगर इसी तरह से पेयजल आपूर्ति होता रहा तो हैजा टाइफाइड आदि बीमारी फैलने से कोई नहीं रोक सकता है।कहां की जैसे-जैसे गर्मी का आलम तेज हो रहा है वैसे-वैसे पेयजल आपूर्ति में गंदगी मिल रहा है जो चिंता जनक है। नगर वासियों ने होने वाले पेयजल आपूर्ति को पूरी तरह से साफ शुद्ध करके पेयजल आपूर्ति किए जाने की मांग किया है।नगर वासियों ने नगर पंचायत प्रशासन और जिला प्रशासन से साफ पेयजल आपूर्ति किए जाने की मांग किया है, नहीं तो आंदोलन की चेतावनी दी है।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह