नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज ब्यूरो हजारीबाग।
आगजनी से पीड़ित महिला को गौतम कुमार ने किया मदद
प्रत्येक तीन माह माह मे रक्तदान करते है गौतम
हजारीबाग: आदर्श युवा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष सह झारखण्ड युवा क्रांतिकारी गौतम कुमार ने पदमा प्रखंड के रोमी निवासी 50 वर्षीय महिला तिलेश्वरी देवी को रक्तदान कर सहयोग किये. पीड़ित महिला डेढ़ माह से सादर अस्पताल मे जिंदगी और मौत से जूझ रही.पीड़ित महिला के 40% हिस्सा आग के चपेट मे आने से जल गया था. फिलहाल महिला की स्थिति ठीक बताई जा रही. वही युवा नेता गौतम गरीब, पीड़ित, असहाय लोगो की सेवा मे हमेशा तत्पर रहते है.गौतम कुमार अब तक 52 बार रक्तदान कर पुरे झारखण्ड राज्य मे एक मिशाल किये है.*