G-2P164PXPE3

थाना मण्डी,थाना गंगौह,थाना सरसावा,थाना देहात कोतवाली एवम थाना देवबंद प्रभारियों की बडी कार्रवाई

थाना मण्डी प्रभारी बीनू सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी,चोरी के मुकद्दमे में,फरार चोर सीसीटीवी के कैमरे के साथ गिरफ्तार किया

 

थाना गंगौह प्रभारी पीयूष दीक्षित के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमे लगातार कामयाबी की और

 

इंस्पेक्टर पीयूष दीक्षित की पुलिस टीम ने हत्या के प्रयास के मुकदमे में 2 वांछित अभियुक्तों को किया गिरफतार,घटना में प्रयुक्त देशी तमंचा,जिंदा/खोखा कारतूस के साथ साथ 2 बाईकें भी की बरामद

 

थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने रात 1 बजे पकड़ा,पेट्रोलियम पाईप लाईन से तेल चोरी करने वाला,10 लीटर तेल केन सहित,1 बाल्व सिस्टम,2 टी रोड लोहे की एवम एक फावड़ा हुआ बरामद

 

यह तेल चोर गैंग पहले भी तेल चोरी की घटना को अंजाम दे हजारों रूपए में बेच चुका है तेल,जिस गैंग का एक सदस्य इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया

 

थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने भी माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए गिरफ्तार किया एक शातिर वारंटी

 

थाना देवबंद प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई,नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला गिरफतार,पोक्सो एक्ट भी लगाई गई

 

एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई

अपनी तैनाती के चलते थाना नागल,थाना बिहारीगढ़,थाना देवबंद में अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से छोटे/बड़े अपराधियों पर तत्काल कार्रवाई कर उन्हें जेल की सलाखें दिखाने वाले इंस्पेक्टर बीनू सिंह ने एक बार फिर थाना मण्डी की कमान सम्भालते ही अपराध करने वालों पर धड़ाधड़ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है।उनके दिशा निर्देश पर उनकी पुलिस टीम उपनिरीक्षक संदीप कुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से आज चेकिंग के दौरान एक ऐसे शातिर चोर राशिद पुत्र इरशाद निवासी विक्रम सम्राट कालोनी को विक्रम सम्राट कालोनी से ही एक चोरी के सीसीटीवी कैमरे के साथ उस समय पकड़ा,जब चेकिंग करती पुलिस टीम को देख यह शातिर चोर उल्टे पांव भाग खड़ा हुआ,जिसको पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी के दौरान पकड़ लिया गया।आपको यह भी बता दें,कि उक्त अभियुक्त राशिद संगम विहार कालोनी निवासी आरिफ के घर नवबंर 2024 में हुई चोरी के मामले में फरार चल रहा था,जिसपर इंस्पेक्टर बीनू सिंह की पुलिस टीम ने शिकंजा कसते हुए इस शातिर चोर को चोरी के सीसीटीवी कैमरे के साथ पकड़ लिया।इसके अलावा थाना गंगौह प्रभारी पीयूष दीक्षित के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक देवेन्द्र पाल तोमर एवम सतेन्द्र सिंह ने आज जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए डीबीएम आटोमोटिव प्राइवेट कम्पनी में कार्यरत अमित के साथ इसी कम्पनी के एक कर्मचारी द्वारा अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर मारपीट करते हुए जान से मार डालने की नियत से देशी तमंचे से फायर करने वाले दो अभियुक्तों फैसल पुत्र जाकिर एवम उमैर पुत्र जाबिर दोनों ही निवासी हाजीपुर को आज गिरफ्तार कर लिया।जिनके पास से घटना में प्रयुक्त एक देशी तमंचा,जिंदा/खोखा कारतूस एवम दो बाईकें भी बरामद कर ली गई है।आपको बता दें,कि इन दोनों हमलावरो‌ को ग्राम धलापडा स्थित कन्जरो वाले बाग के चौराहे ताताहेडी रास्ते से गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने यह गिरफ्तारी की कार्रवाई मात्र 24 घंटे के अंदर की।जबकि अन्य हमलावरों की तलाश में पुलिस की दबिशे लगातार जारी है।इसके अतिरिक्त थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक चन्द्रपाल सिंह एवम नरेंद्र कुमार सागर ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ कल देर रात लगभग 1 बजे चेकिंग के दौरान गांव बुढेडा के जंगल से सरकारी पेट्रोलियम पाईप लाईन से तेल चुराने वाले एक अभियुक्त को गिरफतार किया,जबकि इसके अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठाकर हुए फरार,जिनकी तलाश में पुलिस का चेकिंग अभियान लगातार जारी है।पकड़े गए इस तेल चोर संतोष पुत्र दलीप निवासी ग्राम कन्होली थाना मिड्डनपुर जिला मुज्जफरपुर बिहार के कब्जे मोके से 10 लीटर तेल से भरी एक कैन,एक बाल्व सिस्टम,दो टी रोड लोहे की एवम एक फावड़ा बरामद किया गया।आपको बता दें,कि यह तेल चोर गैंग पहले भी अन्य स्थानों से सरकारी पाईप लाईनो से तेल चोरी कर हजारों रूपए कमा चुका है।वैसे तो पकड़े गए इस तेल चोर संतोष ने पुलिस के सामने काफी बड़े खुलासे किए।पकड़े गए इस तेल चोर कै जेल भेज दिया गया है।जबकि थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम शेखपुरा कदीम चौकी प्रभारी महेन्द्र सिंह चौहान ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए धारा 8/20 एनडीपीएस मामले के एक शातिर वारंटी दानिश पुत्र शफीक निवासी शेखपुरा कदीम मोजाल वाली मस्जिद को शेखपुरा कदीम से ही गिरफ्तार कर लिया।और यही नही थाना देवबंद प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक विपिन कुमार ने अपनी सहयोगी टीम के सहयोग से एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप एक अभियुक्त गोविंद पुत्र आभेराम निवासी ग्राम थीथकी को देवबंद बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया।जिसपर पोक्सो एक्ट की कार्रवाई भी की गई।वैसे तो वादियां ने इस मामले मे‌ एक महिला सहित 5 लोगों को नामजद किया।

 

रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment