G-2P164PXPE3

मोहम्मद साहब सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब ने कहा था कि

मोहम्मद साहब सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब ने कहा था कि अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए अगर चीन भी भेजना पड़े तो भेजे”,ये बात आज नसीम बेसिक मॉडल स्कूल के 55 वे एनुअल डे पर पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर ने अभिभावकों से कही और अपील की कि आधा पेट खाना खाए पर अपने बच्चों को जरूर पढ़ाए!

 

नसीम बेसिक मॉडल स्कूल का आज 55 वा एनुअल डे मनाया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर ने अभिभावकों से कहा कि आज के दौर में दीनी पढ़ाई के साथ दुनियाई पढ़ाई भी बहुत जरूरी है अपने बच्चों खासकर बच्चियों को जरूर पढ़ाए क्योंकि अगर आपकी बच्ची पढ़ लेगी तो एक पूरा खानदान पढ़ लेगा और अपनी आने वाली नस्ल को भी पढ़ाएगी,मंसूर बदर ने याद दिलाया कि हज़रत मोहम्मद साहब सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब ने कहा थी कि अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए अगर चीन भी भेजना पड़े तो भेजे इस मौके पर पार्षद मंसूर बदर को मैनेजमेंट ने सम्मानित भी किया पार्षद इज़हार मंसूरी ने लोगो से अपील की कि आधी रोटी खा ले पर अपने बच्चों को जरूर पढ़ाए पार्षद शबाना परवीन और जफर अंसारी ने कहा कि पढ़ाई के बिना आदमी पशु के समान है इसलिए शिक्षित हो इससे पहले मोहम्मद शारिक नज़्म ने बताया कि इस स्कूल की नींव 1970 में रखी गई थी आज 538 बच्चों का रिजल्ट आया है और रिजल्ट 97.5% रहा है उन्होंने बताया कि मेंहदी सराय में एक छोटे से कमरे का स्कूल आज खुदा के शुक्र से बड़ा स्कूल बन गया है वरिष्ठ पत्रकार अहमद रज़ा ने भी तालीम पर जोर दिया और लोगो से अपील की कि अपने बच्चों को जरूर पढ़ाए इस मौके पर शायर आबिद हसन वफ़ा, ए आर सहारनपुरी, शाहिद,पार्षद अहमद मलिक,सुहेल,प्रिंसिपल मोहम्मद अख्तर, एजुकेशन मैनेजर सैयदा खातून सहित अभिभावक और बच्चे मौजूद रहे!

रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment