ब्यूरो चीफ राकेश मित्र जिला-कांकेर
भानुप्रतापपुर मै आज आयोजित रेल्वे सलाहकार समिति की बैठक में समिति के द्वारा रेलवे के अधिकारियों को दिए गए सुझाव सबसे पहले दिए गए सुझाव में सुबह 5:00 बजे रायपुर जाने वाली यात्री ट्रेन की सीटों में जमी धूल को साफ करने ,मंगलवार को बंद रहने वाली आरक्षण सुविधा चालू करने भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन में बनने वाले ओवर ब्रिज को रैंप वाला बनाने और दल्ली राजहरा से सुबह 8:30 बजे ताडोकी तक जाने वाली ट्रेन को यात्री गाड़ी बनाकर चलाये जाने की मांग रखी**इन मांगों पर उपस्थित अधिकारियों ने सकारात्मक रूप से स्वीकार करते हुए कहा कि आरक्षण की सुविधा तो आगामी मंगलवार से प्रारंभ कर दी जाएगी साथ ही रेलवे की सफाई की ओर ध्यान दिया जाएगा शेष दो अन्य मांगों को उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा इस दौरान रायपुर से पहुंचे विद्या सागर वाणिज्यिक निरीक्षक एवं स्टेशन मास्टर कमल नारायण साहू के अलावा समिति के सदस्य श्रीमती विमला गोटा सरपंच कान्हार गांव, अनंत गोपाल कोठारी अम्बिका प्रसाद सोनी नरोत्तम सिंह चौहान एवं राजकुमार दुबे मौजूद रहे।