G-2P164PXPE3

उपायुक्त ने 15 सामुदायिक वनाधिकार पट्टा का किया वितरण।

नरेश सोनी

इंडियन टीवी न्यूज

ब्यूरो हजारीबाग

 

उपायुक्त ने 15 सामुदायिक वनाधिकार पट्टा का किया वितरण।

 

हजारीबाग: गुरूवार को समाहरणालय सभागार में वनाधिकार पट्टा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपायुक्त नैन्सी सहाय ने चौपारण अंचल के बसरिया, भगहर, ताजपुर व जबनपुर क्षेत्रान्तर्गत कुल 15 गांव के ग्राम वनाधिकार समिति के अध्यक्ष एवं सचिव, को कुल 1491.66 एकड़ का सामुदायिक वनाधिकार पट्टा वितरण किया। मौके पर उपायुक्त ने पट्टा प्राप्त करने वाले समुदाय को बधाई देते हुए कहा कि वनोपज पर निर्भर रहने वाले ग्रामीणों को वनाधिकार पट्टा मिलने से उनके जीविकापार्जन में सहूलियत होगी। कहा कि जिन लोगों का आवंटन बचा है उन्हें शीघ्र ही पट्टा निर्गत कर दिया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारी को त्वरित कार्रवाई करते हुए लंबित मामलों के निस्तारण का निर्देश दिया। इस अवसर पर पट्टा प्राप्त करने वालों ने उपायुक्त को धन्यवाद दिया। मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी सुधीर कुमार, संबंधित क्षेत्र के ग्राम वनाधिकार समिति के अध्यक्ष एवं सचिव सहित अन्य मौजूद हुए।

Leave a Comment

01:39