स्विचवाल खराब होने के चलते लोगों की बढ़ी मुश्किलें
नगर में 24 घंटे से पेयजल आपूर्ति ठप
दुद्धी सोनभद्र। नगर में 24 घंटे से पेयजल आपूर्ति बंद है ।ठेमा नदी जल संयंत्र केंद्र का स्विचवाल खराब हो जाने से नगरवासियों के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है ।पेयजल आपूर्ति बंद होने से नगर वासियों को पेयजल जैसे समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है।
जैसे-जैसे गर्मी अपना तापमान धीरे-धीरे बढ़ा रहा है वैसे ही नगर में पेयजल की समस्याएं बढ़ गए हैं। नगर वासियों का कहना है कि बृहस्पतिवार से नगर में पेयजल की सप्लाई नहीं हो पा रहा है जिसके चलते नगर वासियों के घरों में नलों की टोटियों से एक बूंद पानी नहीं आया जिससे लोगों की समस्याएं बढ़ गई है। आज शुक्रवार की सुबह भी पेयजल की आपूर्ति नहीं हो सका। पेयजल की आपूर्ति नहीं होने के चलते रह वासियों को आसपास के हैंड पाइपों से दूरी तय कर घरों में पानी लाकर किसी तरह से प्यास बुझा रहे हैं और अन्य काम कर रहे है । उधर तेज धूप और गर्मी के चलते लोगों को हैंड पाइप से पानी ढोकर लाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इधर दो दिन से नलों की टोटियां पूरी तरह से सूखी पड़ी है लोगों के द्वारा किसी तरह से बोर और हैंड पाइपों से पानी लेकर किसी तरह से खाने-पीने और नहाने तक का काम चलाया जा रहा है। नलों से पानी न आने से लोग खासे परेशान हाल है। नगर वासियों ने नगर पंचायत प्रशासन से पेयजल आपूर्ति सुचारू किए जाने की मांग किया है जिससे गर्मी में लोगों को राहत मिल सके। उधर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेश मोहन ने बताया कि स्विचवाल खराब हो जाने के कारण नगर में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि वाराणसी से स्विचवॉल मंगाया गया है और उसके मरम्मत का कार्य भी तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि आज देर शाम तक नया स्विचवॉल मरम्मत संबंधित कार्य पूरा कर लिया जाएगा। आम नगर वासियों को शनिवार को सुबह से पेयजल की आपूर्ति होना सुचारु हो जाएगा।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह