चिचोली ,, अकरम खान पटेल की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की चिचोली तहसील के अंतर्गत आने वाली जनपद पंचायत चिचोली जनपद पंचायत भीमपुर एवं जनपद पंचायत आमला मैं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 13 करोड़ का गमन एवम जमीन घोटाला पर बने हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो। और जिम्मेदार अधिकारियों जिनके बीएससी से पेमेंट हुआ है एवं उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन और संरक्षण में वह घोटाले के जिम्मेदार अधिकारियों पर फिर निष्पक्ष जांच कर उनसे वसूली की जाए। 2 चिचोली जनपद पंचायत भू स्वामी वाली भूमि पटवारी हल्का नंबर 11 खसरा नंबर 214 रकबा 0.821 की जमीन घोटाला भाजपा नेताओं से साठ घाट से हुआ है यहां जमीन जनपद सभा के अस्तित्व में थी किंतु भाजपा नेताओं में जो भूमाफिया है और वहां पदों पर आसीन हैं उन्हें लाभ पहुंचाने हेतु यहां कई करोड़ की जमीन बेस कीमती जमीन बगैर जनपद बॉडी के प्रस्ताव के शासन के नाम डाली जा रही है। यहां जमीन दान दी गई थी जनपद पंचायत चिचोली को। इसकी उचित जांच की जाए। आंगनबाड़ी मरम्मत में लगभग 32 लाख का गमन हुआ है उसकी भी जांच की जाए।
जनपद पंचायत चिचोली में 112 कार्यों की राशि लगभग 7:30 करोड़ का घोटाला हुआ है। मनोज आर द्वारा इसके प्रमाण भी पेश किए गए बिल वाउचर और फोटो भी पेश की गई। मनोज आर द्वारा बताई गई की कांग्रेस पार्टी और प्रदेश के नेताओं को इसकी जानकारी दी जाएगी और आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।