✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
बरगवां स्थित डा विकास गुप्ता की क्लिनिक के समीप ओवर ब्रिज से प्रौड़ ने लगाई छलांग, घटनास्थल पर ही हो गई मौत, शनिवार देर शाम हुई घटना
कटनी। रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरगवां स्थित डॉ विकास गुप्ता की क्लीनिक के समीप सड़क पर उस समय अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया, जब एक प्रौड़ ने ब्रिज के ऊपर से छलांग लगा दी। ब्रिज से नीचे गिरने के बाद प्रौढ़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हालांकि प्रौड़ ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसका खुलासा खबर लिखे जाने तक नहीं हो सका।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार 19 अप्रैल की शाम लगभग 7:30 बजे 50 से 55 वर्ष की आयु के एक प्रौड़ ने मिशन चौक ओवर ब्रिज से नीचे छलांग लगा दी। यह घटना बरगवां स्थित डॉक्टर विकास गुप्ता की क्लीनिक के पास घटित हुई। ब्रिज से गिरने के कारण उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही रंगनाथ नगर पुलिस मौके पर पहुंच गई और तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल प्रौढ़ की पहचान नहीं की जा सकी है। पुलिस उसके संबंध में जानकारी एकत्र करने का प्रयास कर रही है।