
नरेश सोनी
हजारीबाग।
लगभग 40 घंटे हो चले तालाब में डूबे हुए बच्चे को प्रशासन द्वारा अब तक कोई प्रयास नहीं किया गया।
हजारीबाग: दारू थाना क्षेत्र अंतर्गत कबिलासी पंचायत के गाड़ीसाडम गावं के एक 10 वर्षीय मासूम सा बच्चा शक्ति कुमार पिता स्वर्गीय राजेश राणा को 18 अप्रैल 25 को शाम मे हीं तालाब डूब गया है। लेकिन अभी तक इस बच्चे को तालाब से नहीं निकाला जा सका है। परसो हीं डूबा है लेकिन ना हीं प्रशासन की और से किसी तरह की मदद मिल रही है। एक बहुत हीं गरीब परिवार का बच्चा है। अब आप सभी सोच सकते है की लगभग 40 घंटे हो चले है उस मासूम से बच्चे का तालाब मे डूबे हुए उस बच्चे की शव की क्या स्तिथि हो गयी होंगी । परिवार वाले और गाँव वाले कल शाम से हीं एनडी आर एफ की टीम का इंतिजार कर रही है लेकिन अभी तक कोई मदद नहीं मिली है और ना हीं उच्च अधिकारी कोई किसी तरह का कोई कदम उठा रही है मासूम बच्चे के शव को निकालने के लिए।