नर्मदापुरम से राजेंद्र धाकड़ की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। अधीक्षक केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल एवं जेल मुख्यालय म.प्र. भोपाल के आदेश के अनुपालन में प्रतिमाह के द्वितीय सप्ताह में एक दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाना है। जिसके अनुक्रम में शनिवार 19 अप्रैल 2025 को केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम खण्ड ‘अ’ में निरूद्ध बंदियों हेतु जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम द्वारा एक दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।आयोजित शिविर में जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम से नाजिया सिद्धिकी (क्लीनिकल सॉयक्लोजिस्ट), निधि पटवा नर्सिंग ऑफिसर द्वारा अवसाद एवं मानसिक रोग से पीडित जेल में निरूद्ध पुरूष बंदी 25 एवं 12 महिला बंदियों का परीक्षण किया गया एवं परामर्श दिया गया। शिविर के दौरान प्रहलाद सिंह बरकडे उप अधीक्षक, हितेश बंडिया- अष्टकोण अधिकारी, इंदुराज साहु (मेलनर्स) एवं जेल स्टाफ उपस्थित रहे।