ताल मनीष भट्ट
मंदिरों में हवन पूजन महाआरती आयोजन. नगर मे हनुमान जी मंदिर में भक्तों का दर्शन उत्साह ताल नगर में हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया. हर जगह जय श्री राम का गुंजायमान हो रहा. तात नगर के मंदिरों में हनुमान भक्तों की भक्ति देखने को मील रही है हनुमान जन्मोत्सव पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ बालाजी का बाग, अंबा माता मंदिर नेगरुन रोड, निम चोक, किर्तन कुईया, खेड़ापती हनुमान मंदिर सहित सभी जगह देखने को मीली, हर जगह सुंदर काण्ड हनुमान चालीसा, रामरक्षा स्रोत, रामायण पाठ हवन के आयोजन हुवे, बालाजी का बाग हनुमान जी मंदिर पर श्री हनुमानजी जन्मोत्सव पर महाआरती व महाप्रसादी वितरित हुई।