नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज ब्यूरो हजारीबाग
हजारीबाग: जिला के गया रोड बरही स्थित अंचल निरीक्षक भवन परिसर में महिला एवं बाल संरक्षण थाना का विधिवत उद्घाटन जिले के पुलिस कप्तान अरविंद कुमार सिंह के द्वारा किया गया। इस दौरान बरही महिला थाना प्रभारी किरण कच्छप के द्वारा महिला पुलिसकर्मियों के साथ पुलिस अधीक्षक महोदय को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मौके पर बरही अंचल पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर कुमार,बरही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आभाष कुमार, सार्जेंट मेजर पु.नि.कुमार देवव्रत, सार्जेंट मेजर रुद्र प्रताप सिंह, पदमा थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक सुमित कुमार साव, नरेंद्र पांडे, बरही महिला थाना प्रभारी किरण कच्छप सहित कई सामाजिक महिला कार्यकर्ता मौजूद रहे।