फतेहगंज पश्चिमी। बृहस्पतिवार देर शाम भिटौरा रेलवे फाटक पर लापरवाही की हद पार करते हुए एक ई-रिक्शा चालक ने बंद हो रहा फाटक तोड़ डाला। गेट के भीतर घुसकर तेज़ी से निकलने की कोशिश में चालक ने रेलवे बूम को नुकसान पहुंचा दिया। घटना के बाद चालक मौके से भागने लगा, लेकिन सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस ने उसे घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया।

गेटमैन केतन तिवारी ने बताया कि करीब शाम 4:15 बजे दिल्ली की ओर से आ रही ट्रेन संख्या 12358 के गुजरने की सूचना मिलते ही वे फाटक बंद कर रहे थे। तभी अगरास की ओर से फतेहगंज पश्चिमी की तरफ जा रहा एक ई-रिक्शा चालक तेजी में फाटक के अंदर घुस गया और बूम तोड़कर भाग निकला।
घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन मास्टर ने विभागीय शिकायत पट्टिका पर मामला दर्ज किया और तुरंत रेलवे पुलिस को सूचना दी। बूम टूटने के बाद भी ट्रेन संचालन प्रभावित न हो, इसके लिए गेटमैन ने वैकल्पिक स्लाइड बूम का इस्तेमाल कर फाटक को सुरक्षित रूप से बंद किया। इस घटना से लगभग आधा घंटे तक लंबा जाम लग रहा।
रेलवे थाना प्रभारी रामपुर शिखा मलिक ने बताया कि ई-रिक्शा चालक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। उसकी लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता था, इसलिए मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
प्रवन पाण्डेय
ITN National
जिला संवाददाता बरेली