SIR फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ी: अब 25 दिसंबर तक जुड़वा सकेंगे नाम
मीरगंज, बरेली। यूपी समेत छह राज्यों में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। पहले यह कार्य 11 दिसंबर तक निर्धारित था, लेकिन अब चुनाव आयोग ने इसे 14 दिन के लिए बढ़ाते हुए 25 दिसंबर 2025 तक कर दिया है।
मीरगंज के तहसीलदार आशीष कुमार सिंह ने बताया कि बरेली सहित कई राज्यों में SIR के तहत घर-घर जाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन कराने का काम तेजी से चल रहा है। आज इसकी पूर्व निर्धारित आखिरी तारीख थी, लेकिन बड़ी संख्या में फॉर्म लंबित होने के कारण आयोग ने समय सीमा बढ़ाने का फैसला लिया है।
लेखपाल आदित्य गंगवार ने बताया कि चुनाव आयोग की नई गाइडलाइन के मुताबिक अब उत्तर प्रदेश के नागरिक 25 दिसंबर तक अपना नाम जुड़वा या संशोधित कर सकेंगे। लखनऊ से मिली जानकारी के अनुसार आयोग अन्य राज्यों में भी समय सीमा बढ़ाने पर विचार कर रहा है।
UP के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि
91% से अधिक SIR फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं।
लगभग 80% मतदाता अपने फॉर्म भरकर जमा कर चुके हैं।
करीब 76% मतदाताओं की मैपिंग 2003 की वोटर लिस्ट से हो चुकी है।
हालांकि अभी भी लगभग 18% यानी 2.91 करोड़ मतदाताओं तक SIR फॉर्म नहीं पहुंच पाए हैं।
चुनाव आयोग की इस समय सीमा वृद्धि से उन लोगों को राहत मिलेगी, जो किसी कारणवश अब तक अपने दस्तावेज या फॉर्म जमा नहीं कर पाए थे। अब सभी पात्र नागरिक 25 दिसंबर तक अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकेंगे।
प्रवन पाण्डेय
ITN National
जिला संवाददाता बरेली