खबर सहारनपुर से
थाना जनकपुरी पुलिस ने अभियुक्त किया गिरफ्तार जिसके कब्ज़े से 1680/- रूपये 01 डायरी व 01 पैन बरामद.
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में जुआ। सट्टा की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र नागर के कुशल नेतृत्व में थाना जनकपुरी पुलिस टीम द्वारा चैकिंग गस्त के दौरान अभियुक्त जाबिर पुत्र घसीटा निवासी घोसियों वाली मस्जिद, ग्राम चकहरेटी थाना जनकपुरी जनपद सहारनपुर को ट्रासपोर्ट नगर के पीछे से गिरफ्तार किया गया। Problems के कब्ज़े से 1680/- रुपये नगद, 01 डायरी व 01 पैन बरामद किया गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरूध्द थाना जनकपुरी पर अपराध से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करलिया है।
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़