प्रयागराज स्थित देवराजी प्रेमचंद पब्लिक स्कूल में आज विश्व पृथ्वी -दिवस का आयोजन
प्रयागराज ,हंडिया तहसील के देवा गांव स्थित देवराजी प्रेमचंद पब्लिक स्कूल में आज बच्चों ने विश्व पृथ्वी -दिवस मनाया । बच्चों ने हिंदी और अंग्रेजी में भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, निबंध- लेखन प्रतियोगिता ,छोटे बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा 100 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। मौके पर विद्यालय की निदेशक डॉ तृप्ति श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों और हमारे समाज को प्रेरित करते हैं। हमें अपने धरती के प्रति -प्रेम रखना चाहिए तथा पौधों अपने घर के पास अवश्य लगाना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका ने बच्चों से कहा कि अपने घरों की लाइट को आज 9:00 बजे 5 मिनट के लिए बंद रखें एवं ग्लोबल वार्मिंग को कम करने में पर्यावरण की मदद करें । प्रधानाचार्य कुलदीप खरे ने कहा कि हम सभी को अपने जीवन काल में कम से कम एक-एक पौधे अवश्य लगाना चाहिए।इस मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण ( रेशमा, सपना ,साहिबा ,भावना निरखी ,रोजी ,अनिकेत ,ओम प्रकाश पांडेय,आत्मा प्रसाद ,अतुल ,सदाशिवम ,अजय ,शुभम ,अंकित एवं पीयूष मिश्रा ) समीर तथा एक्टिविटी इंचार्ज संजय पांडे ,रोहित यादव , शाहे ईरम एवं समस्त कर्मचारीगण मौजूद थे।
कुलदीप खरे
रिपोर्टर, प्रयागराज, यू.पी