ब्यूरो चीफ सुंदरलाल जिला सोलन,
पीएम केंद्रीय विद्यालय 14 जीटीसी, सुबाथू में पृथ्वी दिवस मनाया गया
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय 14 जीटीसी, सुबाथू में पृथ्वी दिवस 2025 बड़े उत्साह और जागरूकता के साथ मनाया गया। यह दिवस प्रतिवर्ष 22 अप्रैल को पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के उद्देश्य से मनाया जाता है। पृथ्वी दिवस का उद्देश्य पर्यावरणीय संकटों, जैसे कि जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण और जैव विविधता की हानि के बारे में जागरूकता फैलाना है, और इसके माध्यम से दुनिया भर में लोगों को इन मुद्दों पर कार्रवाई करने के लिए प्रेरित करना है। इस वर्ष की थीम थी – “प्लैनेट बनाम प्लास्टिक”, जिसका उद्देश्य प्लास्टिक प्रदूषण को रोकना और पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली को बढ़ावा देना है।
इस अवसर पर विद्यालय में स्लोगन लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका संचालन कला शिक्षा की प्रशिक्षिका संघमित्रा ने किया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को पर्यावरणीय मुद्दों के प्रति जागरूक करना और उन्हें रचनात्मक रूप से सोचने के लिए प्रेरित करना था। विद्यार्थियों ने अपने विचारों को आकर्षक स्लोगन और चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया, जैसे कि “प्लास्टिक को कहें अलविदा, प्रकृति से करें दोस्ती”, “जलवायु परिवर्तन नहीं, समय बदलने की जरूरत है”, और “वृक्षारोपण से जीवन संभव है”।
इसके साथ ही, एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन भी किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने पर्यावरण की रक्षा, जलवायु परिवर्तन, प्लास्टिक मुक्त जीवन, और संसाधनों के संरक्षण का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने विभिन्न कविता और भाषण के माध्यम से पृथ्वी के प्रति अपनी जिम्मेदारी और प्रेम व्यक्त किया।
कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. पंकज कपूर ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए उन्हें प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनने और पर्यावरण के संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ती है और वे भविष्य में अपनी आदतों को सुधारकर पृथ्वी को बचाने में योगदान दे सकते हैं।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पर्यावरण को स्वच्छ रखना था, बल्कि छात्रों को यह समझाना था कि छोटे-छोटे कदमों से भी बड़ी बदलाव की शुरुआत हो सकती है।