
गेहूं की फसल में जो तीन साल में नहीं हुआ वो हो गया
महीने की शुरुआत में भारत के सरकारी गोदामों में गेहूं का भंडार 57% बढ़कर तीन साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। सरकारी आंकड़ों से पता चला है कि इससे सप्लाई की चिंता कम हो गई है। इस चिंता के कारण घरेलू बाजार में गेहूं की कीमतें इस साल रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई थीं। ज्यादा भंडार होने से सरकार को इस साल कीमतों को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी। भले ही भारतीय खाद्य निगम (FCI) अपने गेहूं खरीद लक्ष्य को पूरा करने में विफल रहे। 1 अप्रैल को सरकारी गोदामों में 1.18 करोड़ टन गेहूं था, जो सरकार के 74.6 लाख टन के लक्ष्य से काफी ऊपर है। गेहूं का भंडार पिछले साल की तुलना में 40 लाख टन ज्यादा है। FCI का लक्ष्य 2025 में किसानों से 3.1 करोड़ टन गेहूं खरीदना है।
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़