इंडियन टीवी न्यूज़ से शैलेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
कटनी- ग्राम पंचायत कैलवारा खुद॔ के यादव मुहल्ले वार्ड क्रमांक 07 का बोर धसकने से पानी की भारी समस्या उतपन्न हो गई थी परंतु पंच नीरज पांडे के द्वारा आनंन फानन में तत्परता दिखाते हुए । ग्राम के सरपंच छुटटू कोल सचिव अंजना शुक्ला और सबके साथ खडे रहने वाले और सहयोगी पंच ने पंचायत के द्वारा स्वीकृत टैंकर के द्वारा पानी की सप्लाई चालू करा दी गई ताकि जनता-जनार्दन को कोई तकलीफ न हो तत्काल पी एच ई के ई साहब डामोर जी और एस डीओ साकेत सुहाने से नवीन बोरिग के लिये बात की गई तो उन्होंने एक हफ्ते के अंदर नये बोरिग कराये जाने का आश्वासन दिया यहां इसके साथ ही ग्राम पंचायत कैलवारा खुद॔ के झुरही टोला के बोर से भी पानी की सप्लाई चालू कर दी गयी जहा पूर्व सरपंचों के कार्यकाल मे भी पानी नही गया वहां आज पानी जा रहा है ग्राम पंचायत कैलवारा खुद॔ के सरपंच छुटटू कोल सचिव अंजना शुक्ला और पंच नीरज पान्डेय की तत्परता से पानी की समस्या को काफी हद तक समाप्त कर दिया गया है वहीं चालीस वर्षो मे रोड नही बनी थी वहां रोड बनाकर जनता की आने जाने की समस्या को समाप्त कर दिया गया है इतना ही नही पूर्व सरपंच और तत्कालीन सचिव के द्वारा जो टिकरिया मे आदिवसीयो के सामुदायिक भवन की राशी का मामला प्रकाश में आया था उसकी भी शासन के द्वारा रिकवरी कर जल्द भवन बनाये जाने की भी कोशिश की जा रही है।