जिला आगरा के किरावली तहसील अंतर्गत तुलाराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरसा में बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का विद्यालय संचालक लक्ष्मण चाहर जी द्वारा सम्मान व स्वागत किया गया आपको बताते चलें कि इस बार विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने अपनी सफलता द्वारा विद्यालय का नाम रोशन किया है विद्यालय प्रबंधक ने छात्र-छात्राओं का फैसला बढ़ाने हेतु उन्हें और अधिक अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया प्रबंधक श्री सुरेंद्र सिंह चाहर ने बताया कि यह विद्यालय अनवरत उच्च शिक्षा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष बल देता है वही संचालक लक्ष्मण चाहर ने बताया कि हमारा उद्देश्य है छात्रों का सर्वांगीण विकास तथा अच्छे नंबरों से छात्रों को पास करना इसके लिए हम दिन-रात मेहनत करते हैं समस्त छात्र-छात्राओं के चेहरे पर परीक्षा में सफलता की खुशी साफ दिखाई दे रही थी विद्यालय संचालक ने बताया कि हम गरीबों के बच्चों को आधी फीस पर शिक्षा प्रदान करते हैं तथा ऐसे छात्र जिनकी माता-पिता नहीं है उन्हें निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है साथ ही साथ क्षेत्र में उच्च शिक्षा पर विशेष बल दिया जाएगा जिससे छात्रों को और प्रेरणा मिले विद्यालय प्रबंधन में बताया कि इस साल से हुए आवासीय विद्यालय प्रारंभ करने जा रहे हैं जिसमें रहकर समस्या छात्राएं अच्छी एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे