G-2P164PXPE3

बल्ड डोनेशन कैंप का आयोजन हुआ 

रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव 

 

आज दिनांक 26/04/2025 को जयारोग्य चिकित्सालय के ब्लड बैंक में चिकित्सा छात्रों एवं वरिष्ठ चिकित्सकों ने ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया एवं चिकित्सकों ने स्वयं अपना रक्त दान कर के समाज को संदेश दिया कि चिकित्सकीय समुदाय इलाज़ ही नहीं अपना रक्त भी समाज के हित में दान करने को तत्पर हैं। इसलिए समाज के सभी लोगों से अपील की कि वो सब भी रक्त दान के लिए आगे आएं और मरीजों के हित में अपना योगदान दें। चिकित्सकों ने अपना स्वयं रक्त देकर लोगों को समझाया कि रक्तदान से शरीर को कोई नुकसान नहीं होता। जो लोग रक्त दान से डरते हैं एवं भ्रांतियों से ग्रसित हैं उनके समक्ष शास्वत उदाहरण प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ आर.के.एस. धाकड़, अधीक्षक डॉ सुधीर सक्सेना, पैथोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ सुधा अयंगर, पैथोलॉजी विभाग से डॉ अमित निरंजन, डॉ महेश यादव, समस्त वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाजसेवी मौजूद रहे। पूर्व जूड़ा अध्यक्ष डॉ नारायण हरी शर्मा, वर्तमान अध्यक्ष डॉ संदीप जादौन, डॉ नरेंद्र मिश्रा, डॉ आर्यन धौलिया के साथ MBBS एवं MD/MS के चिकित्सा छात्रों एवं ब्लड बैंक के स्टाफ ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Leave a Comment

07:49