
खबर सहारनपुर की बेहट तहसील से
बेहट सहारनपुर मंडी समिति के अधिकारियों द्वारा गेहूं लेकर हरियाणा जा रहे किसानों की ट्रैक्टर ट्रालियां रोकने और अभद्रता किए जाने का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि आशीष सैनी, प्रदेश अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनू धीमान, प्रदेश सचिव रिम्पीकम्बोज, रजत चौहान, हिमांशु सेंटी, मांगा चौहान, प्रशांत,तहसील महा सचिव हरिओम गुप्ता, तारिक, अनीस, अरविंद, जयपाल, शीशपाल आदि कार्यकर्ता बेहट मंडी समिति में धरने पर बैठ गए। किसान मंडी समिति के अधिकारियों के खिलाफ जमकर कर रहे नारेबाजी। अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े कार्यकर्ता। जब तक अधिकारी धरनास्थल पर नहीं आयेंगे तब तक धरना जारी रखने की दी चेतावनी।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़