
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
हजारीबाग।
हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर पूरे हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में अब तक मनोनीत किए गए विभिन्न सांसद प्रतिनिधिगण शिद्दत से जनसेवा में जुटे हुए हैं। रंजन चौधरी।
हजारीबाग: सांसद मनीष जायसवाल के लोकप्रिय मिडिया प्रभारी रंजन चौधरी अपने कार्य के पूर्ण सेवा भाव से कर रहे हैं उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखकर कहा कि एक साथ— एक समय कई प्रकार के सेवा कार्य जारी हैं। शादी का लग्न चल रहा है तो क्षेत्र की बेटियों को लहंगा उपलब्ध कराया जा रहा है। विभिन्न सरकारी, गैर- सरकारी और निजी स्तर से विकास के कार्य किए जा रहें हैं। जरूरतमंदों की मदद के लिए “टीम मनीष जायसवाल” अपने स्तर से पूरी तरह सक्रिय और तत्पर है ।
रंजन ने कहा मेरा सौभाग्य है कि मुझे जरूरतमंद मरीजों की सेवा की जवाबदेही सांसद जी के निर्देश पर प्राप्त हुई है। ऐसे में हमारा कोशिश होता है कि गिलहरी प्रयास कर जरूरतमंदों को राहत पहुंचा सकूं। गर्मी से रौद्र रूप लेने आरंभ कर दिया है। चिलचिलाती धूप और प्रचण्ड गर्मी में भी हम जरूरतमंदों तक अपनी पहुंच सुनिश्चित करने का प्रयास लगातार कर रहें हैं। सुबह से देर दोपहर तक हजारीबाग के डेमोटांड़ के पास एक गाड़ी में रेडियो वॉटर ब्लास्ट के घायलों और टाटीझरिया में सड़क दुर्घटना में लोगों की सुध ली और ईलाज में हरसंभव सहयोग किया ।
रात्रि में चरही के दो जरूरतमंद मरीजों के लिए मांडू विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि द्वारिका सिंह उर्फ खोखा सिंह जी और भाजपा नेत्री वीणा मिश्रा जी के आग्रह पर अस्पताल पहुंचकर उन्हें चिकित्सकों से दिखवाया और उनका सुध लिया ।
चौधरी ने आगे कहा की हमारा कोशिश होगा कि “सांसद ” के निर्देश पर जरूरतमंदों की सेवा में ऐसे ही सक्रियता से अपनी सेवा प्रदान कर सकें ताकि उन्हें थोड़ी राहत मिले।