
प्रीतम यादव ब्यूरो चीफ इंडियन टीवी न्यूज़!
कवर्धा -दामापुर—ब्रह्माण्ड नायक भगवान श्री लक्ष्मी नारायण की महती अनुकम्पा से मंडल साहू समाज द्वारा ग्राम अतरिया खुर्द (दामापुर) मां कर्मा माता मंदिर प्रांगण में श्री लक्ष्मी नारायण भव्य महायज्ञ कार्यक्रम दिन सोमवार दिनांक 28 अप्रैल से प्रारंभ 8 मई तक आयोजित किया गया है तथा अतः आप सभी धर्म प्रेमी सज्जनों को सादर आमंत्रित है कि इस पावन महायज्ञ में सम्मिलित हो कर अपने जीवन को कृतार्थ कर हमें अनुग्रहित करे. श्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि रहेंगे विशेष अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री अरुण साव छत्तीसगढ़ शासन एवं विशेष अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री एवम् गृह मंत्री विजय शर्मा एवं छत्तीसगढ़ के पंडरिया विधानसभा उत्कृष्ट विधायक श्रीमती भावना बोहरा इस आयोजन में उपस्थित रहेंगी । जिसमें आप समस्त भक्त कर्मा माता के भक्तगण एवं समस्त आस पास के क्षेत्रवासी , आयोजन में सादर आमंत्रित हैं.