
ग्राम मूर्तजापुर मे सिचाई विभाग की जमीन मे ख़डी फसल से होने वाले नुकसान को होने से अधिकारियो से बात चित कर बचाया और जो नोटिस सिचाई विभाग ने जमीन खाली कराने को दिया उसमे समय बढ़वाया मौके पर भारतीय किसान यूनियन क्रांति प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा रीना धीमान प्रतिनिधि सोनू धीमान रास्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि आशीष सैनी मेराज सिंह और ग्राम वासी मौजूद रहे।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़