
असीम पाल, ब्यूरो चीफ कांकेर, छत्तीसगढ़
पखांजूर कांकेर छत्तीसगढ़
पॉयनियर कोर्टवा एग्री साइंस कंपनी द्वारा तहसील पखांजूर अंतर्गत ग्राम पीवी-16 (कल्याणपुर) में रबी के नए मक्का किस्म P3319 की फसल प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। *किसान विमल सरकार* के प्लॉट पर आयोजित इस प्रदर्शनी में क्षेत्र के लगभग 25 विक्रेता बंधु एवं 110 किसान भाइयों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में कंपनी के ज़ोनल सेल्स मैनेजर दीपक साहू, जोनल प्रोडक्ट एग्रोनॉमिस्ट सुमित रंजन एवं क्षेत्रीय प्रबंधक शुभम तिवारी ने किसानों को पायनियर मक्का P3319 की प्रमुख पांच विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इन खूबियों में शामिल हैं – अधिक सेलिंग प्रतिशत, रोगों के प्रति बेहतर सहनशीलता, बड़े आकार के भुट्टे व भारी दाने, मजबूत खड़ी रहने की क्षमता तथा कटाई के समय कम नमी का स्तर।
विशेष प्रदर्शन के तहत 5×5 मीटर क्षेत्र में फसल काटकर उपज का सजीव उदाहरण भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें पायनियर P3319 ने अन्य मक्का किस्मों की तुलना में शानदार प्रदर्शन किया। किसानों ने स्वयं अपने अनुभव से अवलोकन कर इस किस्म की गुणवत्ता को सराहा और अगली फसल के लिए P3319 को अपनाने की सहमति जताई।
इस अवसर पर स्नेहा कृषि केंद्र के प्रोप्राइटर उत्तम बिस्वास एवं पॉल कृषि केंद्र के प्रोप्राइटर देवजीत पाल सहित कई विक्रेता बंधु उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में बांदे क्षेत्र के प्रतिनिधि पिंटू मंडल, जनक देवनाथ एवं प्रणव मंडल का विशेष योगदान रहा।
किसान भाइयों ने उत्साहित होकर कहा कि “पायनियर मक्का P3319 शेर नहीं, सवा शेर है।” कंपनी के इस अभिनव प्रयास से क्षेत्रीय किसानों में नई उम्मीद जगी है और मक्का उत्पादन में नया कीर्तिमान स्थापित होने की आशा की जा रही है।