
उरई(जालौन)
नीट (यूजी) परीक्षा को पारदर्शिता के साथ कराने को लेकर प्रशासन ने की बैठक:
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने जनपद में आगामी 4 मई को आयोजित होने वाली नीट-यूजी परीक्षा को निष्पक्ष, नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक कर सभी संबंधित प्रधानाचार्य एवं परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में कुल पांच परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जहां कुल 1440 परीक्षार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व सुबह 11:00 बजे तक अपने निर्धारित केंद्रों पर अनिवार्य रूप से पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि बायोमेट्रिक जांच एवं रिकॉर्डिंग की प्रक्रिया समय से पूरी की जा सके। जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि परीक्षा आयोजन से पूर्व एक विस्तृत चेकलिस्ट तैयार कर लें और गाइडलाइन का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से स्थापित किए जाएंगे तथा एक समर्पित कंट्रोल रूम की स्थापना कर निगरानी सुनिश्चित की जाएगी।पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने स्पष्ट किया कि परीक्षा केंद्रों में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल, स्मार्टवॉच आदि का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इसके अतिरिक्त, परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में स्थित कोचिंग संस्थान, फोटोकॉपी सेंटर एवं साइबर कैफे इत्यादि परीक्षा अवधि के दौरान बंद रहेंगे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं सभी केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख
उरई-जालौन) उत्तर प्रदेश