खबर बेहट तहसील से
मिर्ज़ापुर कस्बे मे कलयुगी पुत्र वधू ने अपने ससुर पर किया कातिलाना हमला
पुलिस ने घायल ससुर क़ो आनन-फानन मे जिला चिकित्सालय कराया भर्ती-जिंदगी मौत से जूझ रहा ससुर
मिर्ज़ापुर-सहारनपुर मिर्ज़ापुर कस्बे मे एक कलयुगी पुत्र वधू ने अपने ही ससुर पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है! पुत्र वधू द्वारा अपने ससुर पर किए गए कातिलाना हमले क़ो देखकर पीड़ित ससुर के परिजनों सहित मोहल्लेवासियों मे हड़कंप मच गया है! कातिलाना हमले की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर थाना मिर्ज़ापुर पुलिस ने खून से लठपथ हालत मे तड़फ रहे घायल ससुर क़ो आनन-फानन मे उपचार के लिए बेहट सीएचसी भिजवाया! जहाँ से चिकित्सकों ने घायल ससुर की हालत नाजुक बनी देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय भिजवा दिया है!
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़