
अवगत कराना है स्थानीय परिस्थितियों एवं कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ महोदय के निर्देशानुसार पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री अभिषेक सिंह द्वारा जोनल रिजर्व पुलिस टीम का गठन किया गया है। इस टीम में दिन की पाली में 01-निरीक्षक, 02-उपनिरीक्षक एवं 20-मुख्यआरक्षी/आरक्षी तथा रात की पाली में 01-निरीक्षक, 03-उपनिरीक्षक एवं 20-मुख्यआरक्षी/आरक्षी(कुल फोर्स-47 पुलिसकर्मी) मौजदू रहेंगे ताकि किसी भी आपात परिस्थिती से निपटा जा सकें। इस टीम का मुख्य उद्देश्य जनपद में किसी भी आपात परिस्थिति के दौरान कानून व्यवस्था को बनाये रखना है यह जोनल रिजर्व पुलिस टीम दंगा नियंत्रण उपकरणों(जैसे- डंडा, हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर, कैनशील्ड, टियर गैस गन, एन्टी राईट गन) एवं शस्त्रों(जैसे- एके-47, पिस्टल/रिवाल्वर, इन्सास) के साथ सरकारी वाहन मय चालक 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहेगी। जोनल रिजर्व पुलिस टीम को निरंतर शारीरिक, आधुनिक हथियारों के विषय में जानकारी, मॉक ड्रिल आदि का प्रशिक्षण कराया जाएगा।
आज दिनांक 01.05.2025 को पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशांत कुमार प्रसाद व प्रतिसार निरीक्षक श्री उदल सिंह द्वारा उक्त जोनल रिजर्व पुलिस टीम का रिजर्व पुलिस लाईन स्थित ग्राउंड में दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ अभ्यास कराया गया तथा प्रयोग किये जाने वाले दंगा नियंत्रण उपकरणों की जानकारी दी गयी।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़