झोलाछाप के इलाज से युवक की मौत, शव छोड़कर भागा
फतेहगंज पश्चिमी। झोलाछाप के इलाज से 24 वर्षीय युवक की हालत बिगड़ गई तो वह उसे बरेली लेकर आया। यहां पर युवक की मौत होने पर वह शव छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की बात कही है। धंतिया गांव के राजेश कुमार सागर (24) के पेट में गुरुवार सुबह दर्द होने लगा। वह मेडिकल चलाने वाले झोलाछाप समीर के पास गया। आरोप है कि झोलाछाप ने राजेश को दवा देने के बाद गलत इंजेक्शन लगा दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। घरवालों को बगैर बुलाए आरोपी उसे बरेली के एक अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टर ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। झोलाछाप के दोस्त फैजान की सूचना पर परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो दोनों शव को छोड़कर भाग निकले। मृतक के भाई लालाराम की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। आरोपी समीर बरेली के एक हॉस्पिटल मे कंपाउंडर है और घर पर भी मरीज देखता है। झोलाछाप के घर वाले भी मकान में ताला लगाकर भाग गए। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों के घर दबिश दी गई है लेकिन वह अभी फरार है।।
प्रवन पाण्डेय
जिला संवाददाता बरेली