
उरई(जालौन):
जिलाधिकारी ने किया सीएमओ कार्यालय का औचक निरीक्षण:
लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश:
जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पाण्डेय ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने पटलों पर उपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने विभिन्न पटलों पर कार्यरत कर्मचारियों से कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा प्रतिपूर्ति से जुड़े कुछ मामलों के लंबित रहने पर नाराजगी जताते हुए उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्माणाधीन सीएमओ कार्यालय भवन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य को तय समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश देते हुए गुणवत्ता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र देव शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख
उरई-जालौन) उत्तर प्रदेश