आगरा से लक्ष्मण चाहर की रिपोर्ट
आगरा में बालाजी ज्वेलर्स के मालिक योगेश चौधरी के दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या मामला सिकंदरा थाने के कारगिल पेट्रोल पंप के पास स्थित बालाजी ज्वेलर्स का है बताया जा रहा है लूट की और लूट के बाद ज्वेलर की हत्या कर दी इससे बताते चलें कि ज्वैलर का ऑफिस थाना सिकंदरा से मात्र डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर है आगरा क्षेत्र में डकैती घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है घटना की जानकारी मिलने पर जिला अध्यक्ष प्रशांत पूनिया समाजसेवी राजवीर सिंह चाहर और अन्य ज्वेलर्स पहुंचे इस घटना के बाद व्यापारियों में रोष है प्रशांत पानी आने की घटना का हुआ ना किया तथा पुलिस अधिकारियों से जल्द से जल्द खुलाशे की मांग की साथी कहां की यदि घटना का खुलासा जल्द से जल्द नहीं किया गया तो सर्राफा व्यवसाय आंदोलन करेंगे तो सड़कों पर उतरेंगे