सी जे एम श्रीमती कविता इवनाती भी उद्घाटन के मौके पर रहीं मौजूद
डिंडोरी- डिंडोरी जिले में बहुप्रतीक्षित मांग एक लंबे अरसे के बाद पूरी हुई है गुरुवार को जिला मुख्यालय में महिला थाने के उद्घाटन की औपचारिकता पूरी की गई ज्ञात हो कि अभी तक मध्य प्रदेश के 10 जिलों में ही महिला थाने संचालित थे शेष 42 जिलों में महिला थानों का शुभारंभ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओपचारिक रूप से किया। अभी तक महिला संबंधी अपराधों एवं अन्य समस्याओं का निराकरण परिवार परामर्श केंद्र तथा थानों के माध्यम से किया जाता रहा है महिला थाना शुरू होने के बाद अब महिलाओं से संबंधित सभी समस्याओं का त्वरित निराकरण किए जाने की उम्मीद है।


महिला थाने के उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे एसपी संजय सिंह ने मीडिया को बताया कि डिंडोरी जिले को 1 जुलाई2021 से नक्सल प्रभावित जिले में सम्मिलित किया गया है। जिससे जिले में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी तथा अन्य संसाधन भी बढ़ेंगे।
कलेक्टर रत्नाकर झा ने महिला थाना के उदघाटन के अवसर पर कहा कि महिला संबंधी अपराधों एवं अन्य समस्याओं को दूर करने में यह महिला थाना मील का पत्थर साबित होगा।
सी जे एम श्री मती कविता इवनाती महिला थाने के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित रही।
नवीन महिला थाना का प्रभार श्रीमती नर्मदा मरकाम को सौंपा गया है। उद्घाटन के अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रवि प्रकाश कोल कोतवाली प्रभारी सीके शिरामे, आदिम जाति कल्याण थाना प्रभारी सहित सब इंस्पेक्टर विधि पांडेय एवं बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
प्रशांत सिंह सिसोदिया ब्यूरो चीफ जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश