टिटिलागढ़ जीआरपी पुलिस ने टिटिलागढ़ कांटाबांजी रेलवे जंक्शन के राहेनभाटा रेलवे स्टेशन के पास से एक युवक का शव बरामद किया है। मृतक मुरीबहाल प्रखंड के थेमारा गांव का वैष्णव महानंद था। वह कल शाम को घर से निकला था और सुबह तक वापस नहीं लौटा।
परिजनों ने जब उसकी तलाश की तो आज उसका शव रेलवे लाइन के पास मिला। सूचना मिलने पर मुरीबहाल पुलिस और टिटिलागढ़ जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर जांच शुरू कर दी। घटनास्थल से एक बुलेटप्रूफ वाहन, कुछ शराब की बोतलें और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। परिजनों का आरोप है कि किसी ने वैष्णव की हत्या की है।
बोलंगिरा जिला तितिलागढ़ सै सन्तोष कुमार पत्तनायक