
उरई(जालौन):
उरई तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन:
सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी आम जनमानस की समस्याएं:
48 शिकायती पत्रों में से 11 का हुआ मौके पर निस्तारण । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील उरई के सभागार में किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य आमजनमानस की समस्याओं को सुनकर उनका समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करना है। सम्पूर्ण समाधान के अवसर पर जिलाधिकारी के समक्ष कुल 48 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमे 11 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, शेष शिकायतों के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर जांच करने और समस्याओं का निष्पक्ष, पारदर्शी तथा गुणवत्तापूर्ण एवं प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी शिकायत को लंबित न रखें और समयबद्ध ढंग से उसका समाधान करें। संपूर्ण समाधान दिवस के पश्चात समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जीरो पॉवर्टी के दौरान किए गए सर्वे में पात्र लाभार्थियों का चयन किया गया है उनका सत्यापन करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप कुमार, उप जिलाधिकारी अतुल कुमार, क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख उरई-जालौन) उत्तर प्रदेश