लोकेशन = जिला, अशोकनगर
कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता और चंदेरी विधानसभा से पूर्व विधायक रहे गोपाल सिंह चौहान डग्गी राजा के ऊपर पुलिस ने कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है मामला ग्राम कुंवरपुर का है स्थानीय निवासी भारतीय जनता पार्टी के ग्रामीण मंडल किसान मोर्चा के अध्यक्ष भरत लोधी और उसके पिता कृपाल सिंह लोधी ने थाना चंदेरी में लिखित आवेदन पत्र देकर गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गी राजा और उनकी सुरक्षा में साथ रहने वाले सहायक गार्डो के विरुद्ध अपने पिता की मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने पर कार्यवाही की मांग की थी।
थाना चंदेरी में दिए गए आवेदन मे आवेदक कृपाल सिंह पुत्र चंदन सिंह लोधी उम्र 60 साल निवासी ग्राम कुंवरपुर ने अपने लड़के भरत लोधी के साथ थाना चंदेरी पर आकर गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गी राजा व उनके गार्ड्स के विरुद्ध अश्लील गाली गलौज करने मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का विवरण आवेदन के माध्यम से प्रस्तुत किया था जिसमें बताया गया था कि दिनांक 4/ 5 /25 के सुबह करीब 8:00 की बात है कि मैं अपनी भाखर के दरवाजे पर बैठा था तभी वहां पर पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गी राजा अपने गार्ड्स राजा भैया परमार राजदीप परमार अपनी गाड़ी से आए और गाड़ी से उतरकर मुझसे बोले की मंदिर का रोड कहां बन रहा है तो मैंने उन्हें बता दिया कि वहां बन रहा है तो वह लोग रोड देखकर कुछ समय बाद वापस आए और कहां की तुम मंदिर वाले रोड को क्यों रोक रहे हो तो मैंने कहा कि मेरी खाते की जमीन है मैं अपनी जमीन में से रोड नहीं डालने दूंगा इसी बात पर गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गी राजा मुझे मां बहनों की गंदी-गंदी गालियां देकर बोले कि म** तू कौन होता है रोड रोकने वाला तो मैंने गाली गलौज करने का मन किया कि राजा साहब ऐसा मत करो तो डग्गी राजा ने मेरे गाल पर थप्पड़ मार दिया और उनके गार्ड राजा भैया ने मुझे लात मारी जो मेरे दाहिनी जांग में लगी और गार्ड राजदीप परमार ने अपनी रायफल मेरे सीने से लगाकर मुझे धमकी दी की म** यदि रोड नहीं बनने दिया तो तुझे और तेरे लड़के को जान से खत्म कर दूंगा घटना के समय खिलन सिंह लोधी और वकील लोधी आ गए थे जिन लोगों ने घटना होते हुए स्वयं अपनी आंखों से देखी थी गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गी राजा जाते समय यह भी बोलते गए की जा अपने आप जगन्नाथ को बोल देना पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अपराध धारा 296, 115( 2 )351, ( 2 ),3(5) तीन बीएनएस का घटना घटित होना पाया जिस पर अपराध पंजीकृत कर लिया गया है।
क्या कहना है पूर्व विधायक का
मेरी उनसे कोई लड़ाई नहीं हुई पूरा मामला यह है कि वहां पर मंदिर के लिए रास्ता बन रहा है। इसने रास्ता बंद कर दिया गांव की पंचायत थी हम तो पंचायत में गये थे झगड़ा करने थोड़ी गये थे।वहां पर सभी गांव के लोग इकट्ठे थे वो लोग मंदिर को रास्ता बनाना चाहते हैं मैं जब वहां पर पहुंचा ।यह भाजपा समर्थित है और हमेशा मेरे खिलाफ ही कुछ ना कुछ करता रहता है आप चाहें तो गांव वालों से हकीकत पता कर सकते हैं मेरा कोई रोल नहीं है बदलें की भावना से द्वेषपूर्ण एफआईआर की गई है। मैं लड़ रहा होता तो चार बार विधायक आठ बार जनपद अध्यक्ष कैसे बन जाता य
गोपाल सिंह चौहान
पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान
अशोकनगर से मोहन जाटव की रिपोर्ट इंडियन टीवी न्यूज़