नोवा हॉस्पिटल में ऑर्थो सेंटर का उद्घाटन
दुद्धी सोनभद्र – तुलसी निकेतन धर्मशाला के निकट स्थित नोवा हॉस्पिटल में सोमवार को ऑर्थो सेंटर (हड्डी रोग विशेषज्ञ विभाग) का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सेंटर क्षेत्र के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा होगी।
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आलोक सिंह हफ्ते में 5 दिन (सोमवार से शुक्रवार तक) हड्डी रोग से संबंधित मरीजों का उपचार और ऑपरेशन करेंगे। यह अस्पताल हड्डी रोग से संबंधित उपचार के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र होगा, जहां मरीजों को पूरा और बेहतर इलाज मिलेगा।
अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर मिथिलेश कुमार ने बताया कि आगामी 6 मई से 11 मई तक चार दिन का फ्री चेकअप कैंप आयोजित किया जाएगा। इस कैंप में हड्डी रोग और जनरल सर्जरी से संबंधित बीमारियों का फ्री ओपीडी परामर्श और चेकअप किया जाएगा।
कैंप में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आलोक कुमार सिंह और जनरल सर्जन डॉक्टर पी. सिंह द्वारा मरीजों का चेकअप और परामर्श किया जाएगा। इस कैंप के माध्यम से लोग अपना चेकअप फ्री में करा सकते हैं।
उद्घाटन अवसर पर डॉक्टर संजय कुमार, डॉक्टर विनय कुमार, डॉक्टर कृष्ण कुमार चौरसिया, डॉक्टर गौरव सिंह, दिनेश कुमार, सुरेंद्र गुप्ता, बालकृष्ण जायसवाल, जगदंबा जौहरी, राखी जायसवाल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह