
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
समाजसेवी अभिषेक कुमार ने पूजा देवी परिवार को लेकर पहुंचे थाना दिया आवेदन
हजारीबाग: प्राथमिकी दर्ज करने लोहसिघंना थाना मैं दिलाया आवेदन बताते चले की महिला के धोखाधड़ी हुआ था। इस महिला के साथ इसने सोना खरीदा था 2024 अगस्त को दो ग्राम 100 मिली का नथिया जब अभी 3 अप्रैल 2025 में बैंक में बंधक रखकर लोन लेने की कोशिश की तो वहां पर बताया जाता है कि 13 कैरेट का सोना है। जब उस दुकान में जाते हैं। तब दुकान के मालिक बताते कि नहीं गलत बता रहा है बैंक । उसके बाद वह लोग लेकर जाते हैं तनिष्क में वहां पर जांच होता है तो वहां पर भी 13 कैरेट का पेपर जांच में निकलता है जो बहुत ही गंभीर मामला है इसके लेकर समाज से भी अभिषेक कुमार सदर थाना गए थे जहां पर पता चलता है कि वह लोहसिघंना थाना के अंतर्गत आता है। तब वहां पर आवेदन दिया गया । पत्नी की दर्ज करने का और इसे गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी से निवेदन किया गया समाजसेवी अभिषेक कुमार का की इस पर जल्द जल्द कार्रवाई हो और इस माताजी को न्याय मिले क्योंकि यह मामला छोटा नहीं है ।और इस मामले में बहुत सारे दुकान वाले फंस सकते हैं। क्योंकि बहुत सारे लोग हजारीबाग की जनता गांव के लोग सोना खरीदते हैं। भरोसे पर हॉलमार्क भी कर देते हैं यहां पर बहुत बड़ा गड़बड़ी का मामला दिखता हुआ नजर आ रहा है। समाजसेभी अभिषेक कुमार ने हजारीबाग जनता और सारे गांव वासियों से निवेदन किया है। अपना सोना जांच करवाएं क्या पता आपके साथ भी गलत हुआ हो ।