
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज ब्यूरो चीफ हजारीबाग।
वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन द्वारा लगाया गया, मई माह का तीसरा रक्तदान शिविर _ निर्मल जैन
हजारीबाग: 5 मई को वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन द्वारा थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों एवं रक्त की कमी से पीड़ित व्यक्तियों के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में मई माह का तीसरा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ब्लड मैन द्वारा किया गया ,शिविर का शुभारंभ हिंदुस्तान के पत्रकार गौतम कुमार सिंह जी ने अपने जन्मदिन की अवसर पर तथा अभिषेक कुमार ने 28 वीं बार रक्तदान करके किया,तत्पश्चात गंगाधर ,त्रिलोक सिंह, शक्ति कुमार ,अमरेंद्र प्रताप सिंह, योगेंद्र कुमार, रंजन कुमार, मनोज कुमार, प्रदीप कुमार यादव एवं धर्मेंद्र कुमार आदि रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। रक्तदान के पश्चात वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने समस्त रक्त दाताओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके इस नेक कार्य के लिए बहुत-बहुत साधुवाद किया साथ ही रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। एसोसिएशन ने गौतम कुमार सिंह को उनके जन्मदिन पर बधाई दी , इनसे प्रेरणा लेकर ,अन्य लोगों भी अपने मांगलिक दिवस पर रक्तदान कर मानवता का परिचय दें। शिविर को सफल बनाने में वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन मेडिकल कॉलेज के टेक्नीशियन एवं कर्मचारीयों का विशेष सहयोग।