
फुलवार गांव में पानी की गंभीर समस्या,पीने के पानी को लेकर गांव के लोग परेशान,अधिकारी बेखबर
दुद्धी सोनभद्र।जैसे-जैसे गर्मीऔर धूप तेज हो रहा है वैसे-वैसे गांव में पानी की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है और इससे जुड़े अधिकारी इन समस्याओं से बेखबर हैं ।विकासखंड दुद्धी के फुलवार गांव में इन दिनों पानी की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है।जिससे लोगों को काफी परेशानियों और दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
लोगों को पीने के पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। महिलाएं और बच्चे अपने दिन का अधिकांश समय पानी की व्यवस्था करने में ही गंवा दे रहे है। अगर जल्द ही समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो गांव में जल संकट गहरा सकता है।गांव के शिव मंदिर के पास लगा हैंड पंप खराब हो चुका है और गांव के लोग एक कुएं पर निर्भर हैं जो सूखने के कगार पर है। दुद्धी बार संघ के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव ने अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया है, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो गांव के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि फुलवार गांव में पानी की समस्या एक गंभीर मुद्दा है जिसका समाधान जल्द से जल्द किया जाना चाहिए। अधिकारियों को इस समस्या पर ध्यान देना चाहिए और ग्रामीणों को राहत प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए।उन्होंने कहा कि गांव में उत्पन्न जल समस्या से उपजिलाधिकारी और विकास खंड अधिकारी को पूर्व में अवगत कराया गया है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा कि उप जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को फुलवर गांव की पेयजल समस्या को तत्काल समाधान करने और पानी की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए थे लेकिन वह निर्देश अभी तक हवा हवाई साबित हो रहा है। गांव के लोग पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे और अधिकारी आराम फरमा रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से गांव में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की मांग किया है ताकि गांव के लोग पानी से इस गर्मी में प्यास बुझा सकें।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह