गया पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहतगुम

त्रिलोकी नाथ ब्यूरो चीफ गया
इंडियन टीवी न्यूज चैनल

गया पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहतगुम/चोरी हुए मोबाइल फोन की बरामदगी कर उसके वास्तविक धारक को सौंपा जा रहा है।

 

*वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, गया* के निर्देशन में गया पुलिस द्वारा *ऑपरेशन मुस्कान* के तहत गुम/चोरी हुए मोबाईल फोन की बरामदगी कर, उसके वास्तविक धारक को सौंपा जा रहा है। इसी क्रम में *आज दिनांक* 15.12.2024 को *कुल 03 मोबाईल* बरामद कर उनके वास्तविक धारक को सुपुर्द किया गया। उल्लेखनीय है कि *जनवरी 2023 से 30.11.2024* तक *कुल 752 मोबाईल* (मुल्य लगभग 1,50,40,000 एक करोड़ पच्चास लाख चालीस हजार) *बरामद कर* वितरण किया जा चुका है।

Leave a Comment