कुएं से मिला व्यक्ति का शव, सिर पर चोट के निशान, लगायी जा रही है हत्या की आशंका
सड़क जाम कर जताया विरोध, पुलिस जुटी जांच में।
हजारीबाग: खिरगांव इलाके में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब सिमरा रेस्ट हाउस के पीछे स्थित एक कुएं से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान खिरगांव पांडे टोला निवासी भुटाली पांडेय के रूप में की गई है। शव मिलने के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक के सिर पर गहरे चोट के निशान हैं, जिससे परिजनों ने हत्या कीआशंका जताई है। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और हजारीबाग-बड़कागांव मुख्य पथ को सिमरा रेस्ट हाउस के पास जाम कर दिया। लोग भुटाली के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
कुएं की दीवारों पर खून के धब्बे
घटनास्थल की जांच के दौरान पुलिस को कुआं की दीवारों पर खून के धब्बे मिले हैं। जिससे हत्या की आशंका और गहराती जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि भुटाली की हत्या कर शव को छुपाने के उद्देश्य से कुएं में फेंका गया होगा। उन्होंने यह भी बताया कि जिस स्थान पर शव मिला, वहां रात के समय नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है और इस बात की जानकारी कई बार पुलिस को दी जा चुकी है, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
पुलिस कर रही जांच, सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें
घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। सड़क जाम के कारण यातायात बाधित हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी टस से मस नहीं हुए।
अंततः प्रशासन के आश्वासन पर दोपहर 1:45 बजे जाम हटाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया। पूरे मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
हत्या या दुर्घटना – जांच के बाद खुलेगा राज
फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि भुटाली की मौत हत्या है या कोई दुर्घटना, लेकिन परिजनों और स्थानीय लोगों की आशंका को देखते हुए पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।