खबर सहारनपुर से
जिलाधिकारी मनीष बंसल एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के दिशा निर्देश पर व पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल के कुशल निर्देशन में
थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर ने माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्ति के बाद-ऑपरेशन क्लीन-के तहत 45 मुकदमाती छोटे-बड़े लावारिस/कंडम पडे वाहनों की नीलामी कर वसूला 5,80,000 रूपए का राजस्व
क्षेत्राधिकारी द्वितीय शैलेन्द्र प्रताप गौतम,नायब तहसीलदार सदर संजय कुमार की देखरेख में हुई लावारिस वाहनों की नीलामी
इस मोके पर थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर,वरिष्ठ उपनिरीक्षक रणपाल सिंह एवम हेड मोहर्रिर विशाल मलिक भी रहे मौजूद
जिलाधिकारी मनीष बंसल एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के दिशा निर्देश पर व पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल के कुशल निर्देशन में कल थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर ने माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्ति के बाद प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों की देखरेख में *ऑपरेशन क्लीन* के तहत 45 मुकदमाती लावारिस/कंडम पड़े वाहनों को नीलाम कर जीएसटी सहित वसूला 5,80,000 रूपए का राजस्व।आपको बता दें,कि सन् 1995 से 2024 तक के थाना परिसर मे कंडम/लावारिस खड़े वाहनों की नीलामी हेतू इंस्पेक्टर सतेन्द्र नागर काफी पहले से ही लगे थे।थाना परिसर में खडे 45 मुकदमाती छोटे/बड़े लावारिस वाहनों की नीलामी रूड़की हरिद्वार के ठेकेदार जावेद पुत्र इकबाल के नाम छुटी।इस मौके पर क्षेत्राधिकारी द्वितीय शैलेन्द्र प्रताप सिंह,नायब तहसीलदार सदर संजय कुमार,सहायक अभियोजन अधिकारी अतुल कुमार के अलावा थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर, एसएसआई रणपाल सिंह एवम हेड मोहर्रिर विशाल मलिक भी रहे मौजूदथाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर ने ही माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्ति के बाद जुआ अधिनियम के 31 मुकदमो में बरामद 50,800 रूपए की धनराशि राजकिय कोष में जमा कराई
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी द्वितीय शैलेन्द्र प्रताप सिंह,नायब तहसीलदार सदर संजय कुमार,सहायक अभियोजन अधिकारी अतुल कुमार भी रहे मौजूद
इसके अलावा आज आपरेशन क्लीन के ही तहत थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर ने माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्ति के बाद जुआ अधिनियम के तहत 31 मुकदमो में बरामद 50 हजार आठ सौ रूपए की धनराशि राजकिय कोष में जमा कराई तथा अन्य 6 मुकदमो से सम्बंधित माल,सट्टा पर्चा,गत्ता एवम पेंसील को थाना परिसर में ही एक तसले में रखकर विशिष्टकरण कराकर कुल 37 अभियोगो के माल का निस्तारण किया गया।इस मौके पर क्षेत्राधिकारी द्वितीय शैलेन्द्र प्रताप सिंह,नायब तहसीलदार सदर संजय कुमार,सहायक अभियोजन अधिकारी अतुल कुमार,थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर, एसएसआई रणपाल सिंह एवम हेड मोहर्रिर विशाल मलिक भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट -रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़