
सहारनपुर विधायक राजीव गुम्बर
नगर विकास मंत्री से मिले नगर विधायक राजीव गुम्बर, की सीवर लाईन स्वीकृत करने की मांग.
विधायक राजीव गुम्बर ने नगर विकास मंत्री ए के शर्मा से महानगर में नमामि गंगे योजना के अन्तर्गत सीवर लाईन को स्वीकृत करने की मांग की। विधायक राजीव गुम्बर ने आज लखनऊ में नगर विकास मंत्री ए के शर्मा से मिलकर कहा कि जनपद-सहारनपुर के सहारनपुर नगर निगम क्षेत्र को सीवरेज व्यवस्था की दृष्टि से दो जोन के अन्तर्गत 12 सब जोन में बांटा गया है जिसमें से 47 किमी. सीवर लाईन अमृत कार्यक्रम के प्रथम चरण के अंतर्गत तथा लगभग 55 किमी० सीवर लाईन स्मार्ट सिटी कार्यक्रम के अन्तर्गत डाली जा चुकी है। शेष महानगर में लगभग 754.00 किमी. लम्बाई की सीवर लाईन के कार्यों हेतु कुल रूपये 1417.88 करोड़ का प्रस्ताव स्वीकृति हेतु अपलोड किया गया है जिसकी स्वीकृति शासन स्तर से दिया जाना है। नगर विकास मंत्री ए. के. शर्मा ने इस पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़