
कौशिक नाग-कोलकाता जमाखोरों पर होगी सख्त कार्रवाई: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महंगाई नियंत्रित करने के लिए गठित टास्क फोर्स के सदस्यों व कृषि विपणन विभाग के अधिकारियों के साथ गुरुवार को बैठक की. राज्य सचिवालय नबान्न में हुई इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ बेईमान कारोबारी मौजूदा हालात में जमाखोरी व कालाबाजारी को बढ़ावा दे सकते हैं. जिससे बाजारों में आवश्यक सामग्रियों की कीमतें बढ़ सकती हैं. सीएम ने स्थिति से निपटने के लिए पुलिस, आबकारी, कृषि विपणन सहित अन्य विभागों को बाजारों पर निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया. साथ ही मुख्यमंत्री ने आशंका जाहिर की कि व्यापारियों का एक वर्ग इस अवसर का लाभ उठाने की कोशिश करेगा और कृत्रिम अभाव पैदा करके अतिरिक्त धन कमाने का प्रयास करेगा. मुख्यमंत्री ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि इस प्रकार की परिस्थिति में जमाखोरी व कालाबाजारी करना जघन्य अपराध है. अगर कोई भी ऐसा करते हुए पाया जाता है तो राज्य सरकार की ओर से कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मुख्यमंत्री ने आरोपी का सारा सामान जब्त करने की भी चेतावनी दी. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने सब्जियों और मछली की बढ़ती कीमतों पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि आलू और प्याज की कीमतें और नहीं बढ़नी चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष आलू कीमतें कम हैं. उन्होंने और 100 सुफल बांग्ला स्टॉल खोलने की घोषणा की. बैठक में शहरी विकास मंत्री व कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम, पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री प्रदीप मजूमदार, सहकारिता मंत्री अरूप राय, मुख्य सचिव मनोज पंत, गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती, डीजीपी राजीव कुमार, कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा सहित शीर्ष प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के मौजूदा हालात (भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव) में किसी को भी कालाबाजारी नहीं करनी चाहिए.