खम्हरिया मेन रोड में तालाब के पास अज्ञात युवक की मिली लास, हत्या कर सड़क पर फेंकने की आशंका।
चमन सिंह निवासी ग्राम सरगावा
उदयपुर ।सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खमरिया में एक युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गया है।
ग्राम खमरिया के नोनेरा चौक में तालाब के पास एक अज्ञात युवक का खून से लतपथ लाश सुबह देखा गया ग्रामीणों के द्वारा तत्काल उदयपुर पुलिस को सूचना दिया गया मौके पर पहुंचे पुलिस मामले का तस्दीक कर रही है अभी तक हत्या का कारण पता नहीं चल सका है लाश को देखने से पता चला कि युवक का नाम चमन सिंह ग्राम सरगवा का निवासी है जिसका हत्या कर सूरजपुर रोड में घसीटकर कर फेंक दिया गया है अभी तक हत्या का कर करण पुलिस मामले का जांच में जुटी हुई है।
उदयपुर थाना क्षेत्र में लगातार जघन्य अपराध हो रहे है एक महीने के भीतर ये तीसरा हत्या का मामला सामने आया है।