
लोकेसन= कैमोर
इंडियन टीवी न्यूज़ कैमोर से श्याम गुप्ता की रिपोर्ट
औद्योगिक नगरी कैमोर में भी दिखाई पड़ा ब्लैक आउट का अशर
थमे हुए नगर आए वाहनों के पहिए
कटनी पालगांव आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर बढ़ते हुए तनाव को देखने हुए देश भर के लगभर 244 जिलों में मौक ड्रिल का आयोजन किया गया था, जिसमें मध्यप्रदेश का कटनी जिला भी मौक ड्रिल में शामिल था , जिसके चलते कैमोर नगर में भी लगभग 20 मिनट का ब्लैक आउट शाम 7.00 बजे से किया गया किया गया था, जिसका स्थानीय प्रशाशन और कैमोर पुलिस द्वारा कढ़ाई के साथ पालन करवाया गया , सर्वप्रथम नगर परिषद कैमोर द्वारा सुबह से ही मौक ड्रिल और ब्लैक आउट के संबंध में मुनादी करवाई गई , जिसके पश्चात कैमोर पुलिस द्वारा भी पूरे नगर में इस मौक ड्रिल की सूचना विभिन्न माध्यमों से प्रसारित की गई थी , मौक ड्रिल के दौरान नगर के सभी लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया इस 20 मिनट के मौक ड्रिल के दौरान वाहनों के पहिए भी थमे हुए नजर आए , ब्लैक आउट के दौरान कैमोर पुलिस के जवान लोगों को ब्लैक आउट का पालन करवाते नज़र आए।