
उरई(जालौन):
डीआईजी की पुलिस लाईन में अपराध समीक्षा बैठक आयोजित:
सोशल मीडिया पर सतत् निगरानी रखने के निर्देश: माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर करें कड़ी कार्यवाही: पुलिस उपमहानिरीक्षक, झाॅसी परिक्षेत्र, झाॅसी केशव कुमार चौधरी द्वारा जनपद जालौन की पुलिस लाइन उरई सभागार में जनपद के प्रभारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, व थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक कर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्ययोजना बनाकर जनपद की कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु विस्तृत चर्चा की गयी। अपराध समीक्षा के दौरान लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा कर विवेचनाओं के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी, सम्मन/वारण्टों का अधिक से अधिक तामीला कराये जाने के कड़े निर्देश दिये गए है। शातिर, अभ्यस्त व हार्डकोर अपराधियों के विरूद्ध अधिक प्रभावी कार्यवाही करते हुए गुण्डा, गैंगस्टर एक्ट, जिलाबदर की कार्यवाही कराते हुये हिस्ट्रीशीट खोलें। डीआईजी ने सक्रिय गैंग का पंजीकरण करने और पुरस्कार घोषित, गैंगस्टर में वांछित अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी करने के भी निर्देश दिये । 06 माह से अधिक लंबित विवेचनाओ की सूची बनाकर राजपत्रित अधिकारी विवेचकों को अलग से समीक्षा कर विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिए गये है । अपराधियों का सत्यापन कराने, गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1)के तहत अपराधियों द्वारा अपराध से अर्जित की गई चल-अचल संपत्ति का चिन्हीकरण कर जब्तीकरण की कार्यवाही करें। गम्भीर अपराध हत्या, लूट, डकैती, नकबजनी, चोरी आदि घटनाओं की समीक्षा करते हुये शेष सभी घटनाओं के शीघ्र अनावरण करने तथा संलिप्त अपराधियों को पुरस्कार घोषित कराते हुये शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया ।
शासन की प्राथमिकता में शामिल मिशन शक्ति अभियान व अधिक एंटी रोमियो स्क्वायड को और अधिक सक्रिय करते हुये महिलाओं/बालिकाओं को वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 व थाने के सीयूजी नंबर आदि की जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिये गये । साथ ही विगत में महिला सम्बन्धी अपराधिक घटनाओं में त्वरित कार्यवाही किये जाने अपहृता की सकुशल एवं शीघ्र बरामदगी किये जाने के हेतु निर्देशित किया गया है। थानों पर माल निस्तारण, अभिलेखों के रखरखाव व उनको समय से अध्यावधिक करने तथा महिला सम्बन्धी अपराधों में त्वरित गति से कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गएथानों पर प्रतिदिन संवेदनशीलतापूर्वक जनशिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जांच करने व विधिक निस्तारण करने तथा बीट प्रभारियों को बीट क्षेत्र में जाकर जनशिकायतों को सुनकर तत्परतापूर्वक समस्याओं का निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। रात्रि में चौराहे/तिराहे पर सघन चेकिंग कर अपराधियों के संचरण पर रोक लगाने सहित अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिये गये। अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के तस्करों व क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये। डीआईजी झाॅसी द्वारा बताया गया कि सोशल मीडिया पर पुलिस टीम द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है, यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक और भड़काऊ पोस्ट को बिना किसी जांच पड़ताल के शेयर करता है व किसी भी समाज विशेष के खिलाफ कोई टिप्पणी करता है या किसी भी प्रकार की भ्रामक अफवाह फैलाता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिये गये है। डीआईजी द्वारा वर्तमान परिदृश्य के दृष्टिगत जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूर्ण मनोयोग से अनुशासित एवं सर्तक रहते हुए कर्तव्य पालन किये जाने के निर्देश दिये गये है। थाना प्रभारियों को क्षेत्र में निरन्तर सक्रिय एवं भ्रमणशील रहते हुए जनता से संवाद स्थापित कर सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया है।
(अनिल कुमार ओझा जिला ब्यूरो प्रमुख उरई-जालौन) उत्तर प्रदेश